समाचार सुप्रभात : 27 नवम्बर 2019, बुधवार

Current affair 2019

 ╔═══════════════╗
 ▒   🌅समाचार सुप्रभात🌅   ▒
 ╚═══════════════╝

[ Date  :     27 नवम्बर 2019, बुधवार ]

  [ SUBJECT :-  Current affait ]


     27 नवम्बर 2019, बुधवार

             
 🛑मुख्य समाचार 

◼देवेन्‍द्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दिया।

◼उद्धव ठाकरे शिवसेना, एन.सी.पी. और कांग्रेस गठबंधन के नेता चुने गये

◼संसद ने ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिकार संरक्षण विधेयक पारित किया। विधेयक में रोजगार और पदोन्‍नति में ट्रांसजेंडर व्यक्ति के साथ भेदभाव समाप्त करने का प्रावधान

◼70वें संविधान दिवस के उपलक्ष्‍य में कल देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

◼सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करने का निर्णय लिया
◼भारतीय तीरंदाजों ने बैंकॉक में एशियाई चैंपियनशिप में तीन कांस्‍य पदक जीते
   
 🇮🇳 राष्ट्रीय 

◼संविधान दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा--राष्ट्र हमेशा संविधान सभा के सदस्यों और पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञ रहेगा

◼भारत का नया भू-अवलोकन उपग्रह कार्टोसेट-3 आज सुबह नौ बजकर 28 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पी.एस.एल.वी. रॉकेट से प्रक्षेपित किया जायेगा

◼भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है; किसानों के विकास में पशुपालन का बड़ा योगदान रहा है:गिरिराज

◼संसद ने राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान संशोधन विधेयक 2019 पारित कर दिया है

◼राज्यसभा में आज चिट फंड संशोधन विधेयक 2019 पर चर्चा हुई

    🌏 अंतरराष्ट्रीय

◼श्रीलंका में भारत के संविधान दिवस पर कोलंबो, जाफना, हंबनटोटा और कैंडी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए

◼श्रीलंका में, अल्पसंख्यक तमिलों के मुख्य राजनीतिक गुट ने तमिल राजनीतिक दलों से एकजुट होने का आह्वान किया है

◼पाकिस्तान के दक्षिणी बलूचिस्तान प्रांत में एक बस के खाई में गिरने से नौसेना के 9 जवान मारे गए और 29 अन्य घायल हो गए

◼अल्‍बानिया में कल सवेरे छह दशमलव चार तीव्रता का शक्तिशाली भूकम्‍प आया

◼कांगो में हुई झड़प में कम से कम चार प्रदर्शनकारी मारे गए

: ⚽ खेल जगत 

◼स्‍पेन के राफेल नडाल ने देश के लिए छठा डेविस कप खिताब जीता

◼किदाम्‍बी श्रीकांत और समीर वर्मा ग्‍वांग्जू कोरिया मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अपने-अपने मैच खेलेंगे

 🇺🇳 राज्य समाचार

◼निर्वाचन आयोग ने झारखंड में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के लिए दो निर्वाचन अधिकारियों और एक पुलिस उपाधीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया है

◼झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए अधिसूचना जारी

◼जम्मू-कश्मीर में कश्मीर विश्वविद्यालय इलाके के बाहर एक विस्फोट में तीन नागरिक घायल

◼संविधान दिवस पर जम्‍मू कश्‍मीर के सरकारी कार्यालयों सहित सभी संस्‍थानों में संविधान की प्रस्‍तावना पढ़ी गई

◼उच्‍चतम न्‍यायालय ने दिल्‍ली के पोर्टा केबिन की जगह गुरू रविदास मंदिर के स्‍थाई ढांचे के निर्माण की अनुमति दी है!

💰व्यापार जगत

◼चालू वित्‍त वर्ष के अप्रैल से अक्‍तूबर तक की अवधि में भारत में सोने का आयात 9 प्रतिशत गिरकर 17 अरब 60 करोड़ डॉलर का रह गया

 🔲 महत्वपूर्ण खबर का विस्तार

●महाराष्ट्र में तेज़ी से बदलते नाटकीय घटनाक्रम में राज्य के नये मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कल दोपहर को उपमुख्यमंत्री और एन.सी.पी. नेता अजित पवार के त्यागपत्र देने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्री पवार के त्यागपत्र देने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में आ गयी थी। कहा जाता है कि श्री पवार ने व्यक्तिगत कारणों से त्यागपत्र दिया। इन दोनों नेताओं ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिये उच्चतम न्यायालय के फैसले के कुछ ही घंटे बाद त्यागपत्र दिया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने वैकल्पिक व्यवस्था तक श्री फड़नवीस को कार्यकारी मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को कहा है।

●इस बीच, शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने घोषणा की कि शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे उनके नेता और महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे। यह घोषणा कल मुम्बई में तीनों पार्टियों की मीटिंग के बाद की गयी।

●मुख्यमंत्री के त्यागपत्र के तुरंत बाद कल शाम में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कालिदास कोलंबकर को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गयी। राज्यपाल ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।


मुझे  उम्मीद हैं आपको ये करेंट Affair अवस्य एचजे पसंद आए होंगे अगर पसंद आए हैं , तों इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे