◼भाजपा ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार के समर्थन से महाराष्‍ट्र में सरकार बनाई-Current Affair

◼भाजपा ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार के समर्थन से महाराष्‍ट्र में सरकार बनाई-Current Affair


 ╔═══════════════╗ 
 ▒   🌅समाचार सुप्रभात🌅   ▒
 ╚═══════════════╝

     24 नवम्बर, 2019 रविवार

              Currrent Affair 2019  


 🛑मुख्य समाचार 

◼भाजपा ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार के समर्थन से महाराष्‍ट्र में सरकार बनाई

◼शिवसेना, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने राज्‍यपाल के फैसले के खिलाफ उच्‍चतम न्‍यायालय का दरवाजा खटखटाया, 11:30 बजे होगी सुनवाई

◼अजीत पवार को राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता पद से हटाया गया

◼प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍यपालों से नागरिकों के संवैधानिक कर्तव्‍यों और जिम्‍मेदारियों से जुड़े सेवा के पहलुओं को उजागर करने का आग्रह किया

◼दिल्‍ली में 17 सौ से अधिक अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासी 16 दिसम्‍बर से मालिकाना हक के लिए आवेदन कर सकते हैंं
   
 🇮🇳 राष्ट्रीय 

◼सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देवेन्‍द्र फडणवीस को फिर से मुख्‍यमंत्री बनने पर बधाई दी

◼पणजी में कला अकादमी में इफ्फी की परस्‍पर संवादात्‍मक डिजीटल प्रदर्शनी में फिल्‍मों के इतिहास और भारत में फिल्‍मों की शुरुआत से जुड़ी सामग्री प्रदर्शित की गई है

◼मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के आवेदन खारिज, अदालत अब मामले की सुनवाई करेगी

◼कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज

◼केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण राज्‍यमंत्री पुरूषोत्‍तम रूपाला ने पूर्वोत्‍तर के सभी राज्‍यों से जैविक खेती को बढ़ावा देने को कहा है।

◼सिखों के नौवें गुरु- गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस आज मनाया जा रहा है। 1675 में मुगल शासक औरंगज़ेब के आदेश पर गुरु तेग बहादुर जी को यातनाएं देने के बाद उनका सिर कलम कर दिया गया था। इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता



🌏 अंतरराष्ट्रीय 

◼श्रीलंका के राष्‍ट्रपति ने सशस्‍त्र सेनाओं को सार्वजनिक व्‍यवस्‍था बनाए रखने की जिम्‍मेदारी सौंपी

◼कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में असंतोष और विरोध प्रदर्शनों के चलते कर्फ्यू लगाया गया

◼संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बड़े पैमाने रासायनिक हथियारों के उपयोग के विरोध की फिर से पुष्टि की

◼इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 9 मरे और 135 घायल

◼कोलंबिया में हजारो लोग राजधानी बोगोटा की सड़कों पर आए

    ⚽ खेल जगत 

◼कोलकाता टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन बांगलादेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 152 रन बनाए

 🇺🇳 राज्य समाचार 

◼भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया से सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया है

◼मध्‍यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में खिलाडि़यों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा

◼गुजरात सरकार ने किसानों को तीन हजार सात सौ 95 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की घोषणा की है

◼छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

◼केन्‍द्रीय अंतर मत्रालय दल महाराष्‍ट्र में विदर्भ के दौरे पर।

 💰व्यापार जगत 

◼आर बी आई ने डीएचएफएल के प्रशासक को सलाह देने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की