
18 Jan- Current Affair इन हिन्दी
▒ 🌅समाचार सुप्रभात🌅 ▒
╚═══════════════╝
18 जनवरी 2020, शनिवार
🔰🔰🔰
💢 मुख्य समाचार
➖निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी
➖रूस ने कहा- जम्मू-कश्मीर संवैधानिक व्यवस्थाओं से संबंधित भारत का आंतरिक मामला
➖सरकार ने जम्मू-कश्मीर में साढ़े छह किलोमीटर लम्बी जेड मोड़ सुरंग को पूरा करने के लिए दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की
➖भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की। विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता रोहिणी से चुनाव लड़ेंगे
➖खेलो इंडिया युवा खेल में तैराकी में कर्नाटक ने पांच स्वर्ण और महाराष्ट्र ने तीन स्वर्ण पदक जीते
🇮🇳राष्ट्रीय
➖देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभावक प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा-2020 कार्यक्रम की पूरी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं
➖विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय संघ और दक्षिण अफ्रीका के उच्च प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की
➖आतंकी अथवा नक्सली हमलों तथा सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों के परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्ति के लिए आधार नम्बर आवश्यक
➖भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 20 तारीख तक भरे जाएंगे
➖भाजपा ने निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले में चार दोषियों को फांसी देने में देरी के लिए आम आदमी पार्टी की आलोचना की।
🌍अंतरराष्ट्रीय
➖यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी हॉनशारूक ने इस्तीफा दिया
➖गजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इस्राइली सेना का लगातार दूसरे दिन हमला
➖अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में पुरातत्व स्थलों को जलवायु परिवर्तन से खतरा
➖हांगकांग में मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने कहा-यदि चीन के साथ वफादारी बनी रहती है तो एक देश, दो व्यवस्थाएं 2047 की समय सीमा के बाद भी जारी रह सकती हैं
➖सीरिया की वायु सेना ने वायु सैनिक अड्डे को निशाना बना कर किए गए इज़राइली हवाई हमले का मुकाबला किया
➖यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सिकी ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा नामंजूर करते हुए ओलेकसी हानचारूख को अपना काम जारी रखने को कहा है।
🥊 खेल समाचार
➖ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया
➖कुलदीप यादव एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 58 मैचों में 100 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया।
➖कुश्ती में विनेश फोगट ने चोटी के दो चीनी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर रोम में हो रही रैकिंग श्रृंखला के 53 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंची हैं, वहीं अंशु मलिक ने रोम में 57 किलोग्राम प्रतियोगिता में पदक जीता