27 Jan Current Affair



*🌎🌎💢सामान्य ज्ञान💢🌎🌎*

╔═══════════════╗
▒ *🌅समाचार सुप्रभात🌅* ▒
╚═══════════════╝
*27 जनवरी 2019, Monday

🔵🟣⚫













*🟣मुख्य समाचार*


*◼राष्‍ट्र‍पति रामनाथ कोविंद ने लोक कल्‍याण सुनिश्चित करने के लिए सरकार और विपक्ष से मिलजुल कर काम करने को कहा*


*◼जॉर्ज फर्नान्‍डीस, अरूण जेटली और सुषमा स्‍वराज को मरणोपरांत पदम विभूषण दिया गया है। छह सैन्‍यकर्मियों को शौर्य चक्र, 19 को परम विशिष्‍ट सेवा पदक और 104 कर्मियों को अग्नि सेवा पदक दिये जायेंगे*


*◼जम्मूू-कश्मीर में टू-जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल करने का लोगों ने स्वागत किया*


*◼प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम छह बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे*






*◼प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने कोरोना वायरस के बारे में उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की।*






*🇮🇳 राष्ट्रीय*






*◼राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कल राष्ट्र को संबोधित किया।*






*◼भारत और ब्राजील के बीच व्‍यापार और निवेश, तेल औेर गैस, साइबर सुरक्षा और सूचना तकनीक जैसे विभिन्‍न विषयों पर सहयोग को बढाने के लिए 15 समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए*






*◼स्‍वच्‍छ भारत अभियान से देश के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य, अर्थव्‍यवस्‍था और वातावरण पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ा है*






*◼जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग़ सिंह ने कहा-पाकिस्तान जम्मू डिविजन की चिनाब घाटी में आतंकवाद भड़काने की कोशिश कर रहा है*






*◼खान और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने राजस्थान में चल रही खनिज पदार्थों की खोज से संबंधित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने को कहा*






*◼भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्रीय दल, राज्यों के कई हवाई अड्डों का दौरा करेंगे*






*◼केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया*






*◼आयकर विभाग को राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक समूह पर छापे के दौरान एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित विदेशी परिसंपत्तियों का पता चला*






*◼मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने वर्ष 2020 के लिए दक्षिण एशिया चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के फोरम की अध्यक्षता ग्रहण की।*


*🌍 अंतरराष्ट्रीय*






*◼श्रीलंका मे एलटीटीई युद्ध के दौरान लापता हजारों लोगों का मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने से पहले आवश्यक जांच होगी*






*◼चीन ने कोरोना वायरस से न्‍यूमोनिया के 1287 मामलों की पुष्टि की*






*◼चीन में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान में रहने वाले भारतीयों से संपर्क में है और इसके लिए दो हॉट लाइन भी स्‍थापित की गई हैं।*






*🇭🇰राज्य समाचार*






*◼असम सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि राज्‍य के इलाकों से न तो कोई केंद्रशासित प्रदेश बनाया जाएगा और न ही नए गांवों को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।*






*◼मतदाता दिवस के अवसर पर आज केन्‍द्रशासित प्रदेश लद्दाख में करगिल जिले के द्रास में कार्यक्रम आयोजित किया गया*










*◼मेघालय दिवस समारोह के अवसर पर शिलांग में पहली बार शांति और सौहार्द उत्सव का आयोजन किया गया*






*◼निर्वाचन आयोग ने नई दिल्‍ली में मॉडल टाऊन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया*






*◼राष्‍ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर मणिपुर की राजधानी इंफाल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये*






*◼सभी राज्यों में आज गणतन्‍त्र दिवस भव्‍य तौर पर मनाए जाने की पूरी तैयारी*










▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱


*«Join us»*


╭─┅─═══════─┅─╮


http://bit.ly/joinsg7 🆕


╰─┅─═══════─┅─╯


*👆(Click here)👆*






_*«Feedback»*_


╭─┅─════════─┅─╮


http://bit.ly/Sgfeedback


╰─┅─════════─┅─╯


*👆(Click here)👆*






▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


*🌎🌎💢सामान्य ज्ञान💢🌎🌎*


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬