3 January मुख्य समाचार

  03 जनवरी 2019, शुक्रवार

     
🟪 मुख्य समाचार

◼प्रधानमंत्री ने सीएए का विरोध करने वालों की निंदा करते हुए कहा-पाकिस्‍तान में प्रताडि़त अल्‍पसंख्‍यकों की मदद करना भारत की जिम्‍मेदारी

◼श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना की तीसरी किस्‍त के तहत छह करोड़ किसानों को 12 हजार करोड़ रूपये जारी किए

◼केंद्र सरकार ने कोटा में शिशुओं की मौत रोकने के लिए राजस्‍थान सरकार को हरसंभव सहायता का आश्‍वासन दिया

◼गृहमंत्री अमित शाह ने शहरी विकास के लक्ष्‍य हासिल करने के लिए आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा के महत्‍व पर जोर दिया

🇮🇳राष्ट्रीय

◼प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बेंग्‍लुरू में 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे

◼पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने कहा-सरकार ने तेल और गैस की खोज तथा उत्पादन के लिए नए क्षेत्र के लिए सफल नीलामी शुरू की

◼भारत ने दुनिया के सभी क्षेत्रों के देशों के साथ सीएए और एनआरसी की वास्‍तविकता के बारे में अपना पक्ष साझा किया

◼भारत ने वायु प्रदूषण पर काबू पाने के उद्देश्‍य से इस वर्ष हरित पटाखों की शुरूआत की

◼जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में प्रायोगिक तौर पर 1388 बंकरों का निर्माण किया जा रहा है

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नीरव मोदी को आगे की रिमांड पर हिरासत में भेजा गया

◼जकार्ता में बाढ़ और भूस्खलन से 29 लोग मारे गए हैं

◼सूडान में पश्चिमी दरफुर राज्‍य में विस्‍थापित लोगों के लिए बनाए गए एक कैम्‍प में हुए हमले में 24 लोग मारे गए

◼ईरान समर्थित प्रदर्शनकारियों ने अमरीकी दूतावास खाली किया

◼इराक के प्रधानमंत्री ने आंदोलनकारियों से बगदाद में अमरीकी दूतावास की हिंसक घेराबंदी समाप्‍त करने की अपील की।

🏀खेल जगत

◼भारत के साथ तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच की श्रृंखला के लिए लसिथ मलिंगा की अगुवाई में श्रीलंकाई टीम भारत पहुंची

🇭🇰राज्य समाचार

◼उत्‍तर प्रदेश शिया केन्‍द्रीय वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष का आरोप-विपक्षी पार्टियां देश-विरोधी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की सहायता कर रही हैं

◼जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टाने खिसकने से यातायात बंद,आज रास्ता साफ करने के होंगे प्रयास

◼जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत

◼जम्‍मू-कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल के सलाहकार ने विद्युत विकास विभाग को पुनर्गठित करने को कहा

◼लद्दाख स्‍वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद के मुख्‍य कार्यकारी पार्षद ने नागरिक उड्डयन सचिव से मुलाकात कर नागरिक विमानन सेवा शुरू करने के बारे में विचार-विमर्श किया

💰व्यापार जगत

◼सेंसेक्‍स में 52 अंकों का उछाल, निफ्टी ने भी 14 अंकों के साथ बढ़त दर्ज की