1 फरवरी- आर्थिक सर्वेक्षण-2019-20


     *1 फरवरी 2020, शनिवार*

*🟣 मुख्य समाचार*

◼आर्थिक सर्वेक्षण-2019-20 में उद्यमिता और जमीनी स्‍तर पर धनोपार्जन पर जोर। अगले वित्‍त वर्ष के लिए विकास दर छह से साढ़े छह प्रतिशत रहने का अनुमान

◼प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-आर्थिक सर्वेक्षण पचास खरब डालर की अर्थव्‍यवस्‍था को प्राप्‍त करने के लिए बहुआयामी रणनीति का खाका तैयार करता है

◼राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-अनुच्‍छेद-370 और अनुच्‍छेद 35ए को निष्‍प्रभावी करने से जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख के क्षेत्रों में समान विकास का रास्‍ता साफ

◼ब्रिटेन आज तड़के यूरोपीय संघ से अलग हो गया है।

◼वेलिंग्टन में चौथे अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर श्रृंखला में 4-0 की अजेय बढ़त बनाई।


*🇮🇳 राष्ट्रीय*

◼राष्‍ट्र की नजरें आज संसद में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किये जाने वाले बजट पर टिकीं

◼राज्‍यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अपने आवास पर सभी दलों के नेताओं की बैठक आयोजित की

◼पाकिस्‍तानी सेना ने लगातार तीसरे दिन गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया

◼भारत ने चीन में नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर वुहान से अपने 366 नागरिकों को निकालने के लिए किये व्‍यापक प्रबंध

◼बजट सत्र के शुरू होने पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं की बैठक हुई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हुए।


*🌍 अंतरराष्ट्रीय*

◼ब्रिटेन सरकार ने पहली बार कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि की

◼गैस विस्‍फोट से रूस में पांच लोग मारे गए।