4 फरवरी-Breaking news


*💢 मुख्य समाचार*

*◼मंत्री समूह ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की*

*◼वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा--बजट में बुनियादी ढांचागत विकास और नैतिक धन सृजन को प्रमुखता दी गई है*

*◼लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा शुरू हुई*

*◼दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के दिग्‍गज नेता जुटें*

*◼संयुक्‍त अरब अमारात में 80 ट्र‍िलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला।*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼पंजाब और महाराष्‍ट्र कॉओपरेटिव बैंक-पीएमसी का लाइसेंस रद्द नहीं , पीएमसी बैंक का किसी राष्‍ट्रीयकृत बैंकों के साथ विलय के लिए कोई अनुरोध नहीं : रिजर्व बैंक*

*◼उच्‍चतम न्‍यायालय ने ग्राम न्‍यायालय के गठन की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं करने वाले राज्‍यों को चार सप्‍ताह के भीतर अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया*

*◼अब तक एक करोड़ 40 लाख से अधिक फास्‍टैग जारी किए गए*

*◼उत्‍तर प्रदेश सरकार रक्षा प्रदर्शिनी 2020 के मद्देनजर नोवेल कोरोना कायरस के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है*

*◼मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा की अध्‍यक्षता में निर्वाचन आयोग ने दिल्‍ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की।*
[04/02, 10:00] +91 87098 39715: *🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼चीन ने श्रीलंका में टैक्सियों और होटलों में अपने नागरिकों के साथ भेदभाव बरतने पर चिंता व्यक्त की*

*◼चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 361 हो गई है*

*◼हांगकांग में अस्पतालों के सैकड़ों कर्मचारी चीन सीमा को बंद करने की मांग पर हड़ताल पर*

*◼ब्रिटेन में दक्षिणी लंदन में आंतकवादी हमले में तीन लोग घायल*

*◼सोमालिया में टिड्डी दल के प्रकोप के बाद राष्‍ट्रीय आपातकाल घोषित।*

*🏀खेल जगत*

*◼भारत की जूनियर मुक्केबाजों ने स्वीडन में गोल्डन गर्ल चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण पदक अपने नाम किए*

*◼भारतीय क्रिकेट टीम पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया*

*◼ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स फाइनल में कल गार्बिन मुगुरुजा का मुकाबला सोफिया केनिन से*

*◼नोवाक जोकोविच ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे*

*◼इंडोनेशिया मास्‍टर्स बैडमिन्‍टन खिताब थाइलैंड की रत्‍चानोक इंतानन ने जीता।*

*🇭🇰 राज्य समाचार*

*◼छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्‍न*

*◼सीबीआई ने मणिपुर लोक सेवा आयोग में 2016 में हुई कथित अनियमितता की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की*

*◼कोलकाता का स्वास्थ्य विभाग चाइना टाऊन पर विशेष निगरानी रख रहा है*

*◼महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत*


▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱