7 Feb Current affair


💢 मुख्य समाचार

◼प्रधानमंत्री ने कहा-विरोध के लिए हिंसा को अधिकार नहीं माना जाना चाहिए। उन्‍होंने विपक्ष से सीएए पर लोगों को गुमराह नहीं करने का अनुरोध किया।

◼उच्चतम न्यायालय निर्भया दुष्कर्म मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली केन्द्र की अपील पर आज सुनवाई करेगा

◼दिल्‍ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार समाप्‍त,मतदान शनिवार को

◼प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बोड़ो समझौते पर हस्‍ताक्षर के बाद आयोजित समारोह में भाग लेने आज असम में कोकराझार जाएंगे

◼भारतीय रिजर्व बैंक ने कल घोषित मौद्रिक नीति में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया

🇮🇳 राष्ट्रीय

◼प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र अभूतपूर्व शांति के बाद भारत के विकास का एक महत्‍वपूर्ण भागीदार बन गया है

◼दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 8 फरवरी को सुबह चार बजे से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी

◼सरकार देश में किफायती और सुरक्षित 5-जी सेवा उपलब्‍ध कराने के लिए एक सक्षम ढांचा तैयार कर रही है

◼केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा-वुहान से स्‍वदेश लाए गए सभी 645 लोग नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्‍त पाए गए हैं

◼रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-भारत-अफ्रीका मैत्री चिरस्‍थायी है और अफ्रीका, भारत की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼चीन में कोरोना वायरस से 564 लोगों की मौत 28,060 मामलों की पुष्टि

◼विद्रोहियों के कब्‍जे वाले साराकीब पर सीरिया की सरकारी सेना का नियंत्रण

◼येरूशलम में संदिग्ध आतंकवादी कार हमलें में 14 लोग घायल

🏀खेल जगत

◼जूनियर और सब जूनियर हॉकी खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए देश के सात शहरों में हाई परफार्मेंस केन्द्र बनाने की घोषणा

🇭🇰 राज्य समाचार

◼लद्दाख में लोगों ने सनकू और ज़ंसकार को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग की

◼केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 92 प्रतिशत राजस्व अभिलेखों का डिजिटलीकरण हो गया है

◼मणिपुर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा विभाग ने नए कोरोना वायरस को देखते हुए, चीन, म्‍यामां और अन्‍य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से खाद्य पदार्थों के आयात पर रोक लगा दी है

◼शाहीन बाग शूटर को आम आदमी पार्टी से जोड़ने के बयान के बाद दिल्ली पुलिस उपायुक्त को चुनाव ड्यूटी से हटाया

◼2020 में सुरक्षा बलों ने कई मुठभेड़ों में 20 आतंकवादियों को मार गिराया : पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह.