23 Jan- Most Important Current Affair In Hindi




     23 जनवरी 2020, गुरुवार

       Most Important Current Affair In Hindi




🟣मुख्य समाचार


◼प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ राज्यों में चौबीस हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की

◼मंत्रिमंडल ने केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा-वर्ग के भीतर जातियों के उप-वर्गीकरण की जांच के लिए गठित आयोग के कार्यकाल को छह माह बढ़ाने को मंजूरी दी

◼उच्‍चतम न्‍यायालय ने CAA के अमल पर रोक से इंकार किया, कहा, मामले की सुनवाई के लिए एक बड़ी संवैधानिक पीठ का गठन करेगा

◼प्रधानमंत्री इस महीने की 26 तारीख को शाम छह बजे आकाशवाणी से मन की बात में अपने विचार लोगों से साझा करेंगे

◼खेलो इंडिया युवा खेल कल शाम गुवाहाटी में एक रंगारंग समारोह के साथ सम्पन्न हुए।

🇮🇳 राष्ट्रीय


◼गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के साथ छह केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां प्रदर्शित होंगी

◼केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्वाचन आयोग को प्रबंधन और प्रशासन के लिए ट्यूनीशिया और पापुआ न्‍यू गिनी के चुनाव संगठनों के साथ समझौता करने की मंज़ूरी दी

◼केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने जम्‍मू-कश्‍मीर में करीब 58 करोड़ रुपये की लागत से बनी 32 जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन किया

◼जापान के राजदूत सातोषी सुज़ुकी ने कल नई दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह से मुलाकात की

◼केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण राज्‍य मंत्री ने जम्‍मू-कश्‍मीर में साम्‍बा जि़ले के रामगढ़ ब्‍लॉक में लोक सम्‍पर्क कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया।

🌍अंतरराष्ट्रीय


◼विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन बैठक चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप पर रोकथाम के लिए जिनेवा में चल रही है

◼रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने नई सरकार की नियुक्ति की

◼भारतीय पर्यटकों के लिए दुबई एक बार फिर पहला पसंदीदा स्‍थान बना

◼अमरीका ने लीबिया की जीवनरेखा माने जाने वाले तेल निर्यात को तत्काल शुरू करने को कहा

◼बुर्किना फासो में आतंकवादी हमले में छत्‍तीस नागरिकों की मौत

🏀खेल जगत


◼भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच कल ऑकलैंड में खेला जाएगा

◼किदाम्‍बी श्रीकांत और समीर वर्मा थाइलैंड मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर

◼पहले गैर-आधिकारिक एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत-ए ने न्‍यूज़लैंड-ए को पांच विकेट से हराया

◼नोवाक जोकोविच ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे

◼इंडोनेशिया मास्‍टर्स बैडमिन्‍टन खिताब थाइलैंड की रत्‍चानोक इंतानन ने जीता।

🇭🇰राज्य समाचार


◼जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा जिले के ख्रियू अवंतीपुरा इलाके में एक मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया

◼महाराष्‍ट्र मंत्रिमंडल ने मॉल, मल्‍टीप्‍लेक्स, रेस्‍त्रां और दुकानों को चौबीसों घंटे खुला रखने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी

◼झारखंड पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जि़ले में अगवा सभी सात लोगों की पत्थलगढ़ी समर्थकों द्वारा हत्या किए जाने की पुष्टि की

◼तेलगुदेशम पार्टी ने आन्‍ध्रप्रदेश की तीन राजधानियां बनाने संबंधित विधेयक पेश करने में रूकावट डाली

◼राजस्‍थान में पंचायती राज संस्‍थाओं के लिए दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न।

💰व्यापार जगत


◼मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने हिन्‍दुस्‍तान फ्लोरोकार्बन लिमिटेड के संयंत्र और कंपनी को बंद करने की मंज़ूरी दी

◼सेंसेक्‍स में दो सौ आठ अंकों की गिरारवट

◼भारतीय रिजर्व बैंक ने वोडाफोन की भुगतान बैंक ईकाई एम. पेसा का अनुमति प्रमाण पत्र रद्द किया