
25 Jan-राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय
▒ 🌅समाचार सुप्रभात🌅 ▒
╚═══════════════╝
🔵🟣⚫
🟣मुख्य समाचार
◼भारत ने फिर कहा- -कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं
◼जम्मू-कश्मीर में विशेष जन सम्पर्क अभियान के तहत आज दस केन्द्रीय मंत्रियों ने विभिन्न भागों का दौरा किया
◼इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में जम्मू-कश्मीर सहित केन्द्र्शासित प्रदेशों तथा राज्यों की 16 और केन्द्रीय मंत्रालयों की छह झांकियां शामिल होंगी
◼अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने म्यामां को रोहिंज्या लोगों का नरसंहार रोकने के लिए हरसंभव उपाय करने को कहा
◼भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में होगा।
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼भाजपा अध्यक्ष ने कहा—सी.ए.ए. का विरोध करने वाले दलित नेता यह नहीं जानते कि यह कानून पाकिस्तान से आए दलित लोगों की भलाई के लिए है
◼जम्मू-कश्मीर में थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुन्द नरवणे ने कल उधमपुर में थलसेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय का दौरा किया
◼संसद के केन्द्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी 123वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये
◼ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएर मोसियास बोलसोनारो आज से 27 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। वे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे
◼स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के किसी मामले का पता नहीं चला है।
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼चीन में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान में रहने वाले भारतीयों से संपर्क में है और इसके लिए दो हॉट लाइन भी स्थापित की गई हैं।
◼नेपाल में मृत पाए गये आठ भारतीय पर्यटकों के पार्थिव शरीर नई दिल्ली लाए जा रहे हैं
◼संयुक्त राष्ट्र न्यायालय म्यांमा सरकार के नरसंहार मामले में फैसला सुनायेगा
◼आठ भारतीय पर्यटकों के पार्थिव शरीर कल नेपाल से भारत लाए गए।
◼विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन बैठक चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप पर रोकथाम के लिए जिनेवा में चल रही है।
🏀 खेल जगत
◼विश्व तीरंदाजी संघ ने भारतीय तीरंदाजी महासंघ का निलंबन समाप्त किया
◼भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच आज ऑकलैंड में खेला जाएगा
🇭🇰 राज्य समाचार
◼आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेजी पकड़ रहा है
◼त्रिपुरा में नेताजी को उनकी 123वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
◼झारखण्ड मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा
◼महाराष्ट्र सरकार ने व्यावसायिक इलाकों में शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लैक्स 24 घंटे खुला रखने की घोषणा की
◼झारखंड पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जि़ले में अगवा सभी सात लोगों की पत्थलगढ़ी समर्थकों द्वारा हत्या किए जाने की पुष्टि की।
💰व्यापार जगत
◼मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने हिन्दुस्तान फ्लोरोकार्बन लिमिटेड के संयंत्र और कंपनी को बंद करने की मंज़ूरी दी
◼सेंसेक्स में दो सौ आठ अंकों की गिरारवट
◼केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण