
6 Jan -मुख्य समाचार
🟣मुख्य समाचार
◼भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या की कड़ी निंदा की। इस जघन्य अपराधों के दोषियों को कड़ा दंड देने की मांग की।
◼नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति समर्थन जुटाने के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत पर अनेक बैठकें।
◼महाराष्ट्र में 43 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास सामान्य प्रशासन, उप मुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना विभाग।
◼उत्तरी भारत में पश्चिम विक्षोभ के कारण इस महीने की 7 और 8 तारीख को बारिश और ओले पड़ने की आशंका।
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ० मुरली मनोहर जोशी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की
◼लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भारतीय के अधिकारों के खिलाफ नहीं
◼गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया--नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा लोगों को गुमराह करने के कारण ही देश में हिंसा भड़की
◼पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी रहने से आज तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया
◼जाने-माने वैज्ञानिक प्रो० CNR राव ने बच्चों से विज्ञान का अध्ययन करने में गर्व महसूस करने को कहा।
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼सऊदी अरब के शाह ने इराक के राष्ट्रपति से क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर अपने देश की वचनबद्धता का भरोसा दिलाया
◼सोमालिया के इस्लामिस्ट आतंकी गिरोह अल-शबाब ने कल केन्या के तटवर्ती लामू क्षेत्र में एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया
◼अमेरिका के शिकागो शहर में भी भारतीय मूल के अमरीकियों ने संसद द्वारा हाल में पारित नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली की
◼अमरीकी राष्ट्रपति की चेतावनी--अगर ईरान कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश करेगा तो वह और अधिक कठोर कार्रवाई करेगा
◼बगदाद के उच्च सुरक्षा क्षेत्र, ग्रीन जोन स्थित अमरीकी दूतावास के निकट दो मिसाइल गिरीं
🏀 खेल जगत
◼भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में सीरीज का पहला टी20 🏏इंटरनैशनल मैच बारिश के चलते हुआ रद्द
◼ऑल राउंडर इरफान पठान ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया
🇭🇰राज्य समाचार
◼जेएनयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय के सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे परिसर में शांति बनाये रखें और किसी भी गलत सूचना पर उत्तेजित न हों।
◼असम राइफल्स ने मणिपुर में मोरे के निकट भारत-म्यामां सीमा पर तीन करोड़ अस्सी लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ पकड़े
◼उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-केंद्र और राज्य सरकारें सैनिकों के कल्याण के लिए बहुत संवेदनशील हैं
◼हिमाचल प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और मैदानी इलाकों में वर्षा होने से कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में फिर बर्फबारी
◼जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ से वाहनों का चलना शुरु।
💰व्यापार जगत
◼सेंसेक्स में 52 अंकों का उछाल, निफ्टी ने भी 14 अंकों के साथ बढ़त दर्ज की
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱