Today Current Affair 2 Jan



 ╔═══════════════╗
 ▒   🌅समाचार सुप्रभात🌅   ▒
 ╚═══════════════╝


     02 जनवरी 2019, गुरूवार

               🔰🔰🔰



🔴 मुख्य समाचार

◼केन्‍द्रीय कानून मंत्री ने कहा- सीएए के खिलाफ हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की भूमिका, गृह मंत्रालय सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा

◼चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा- सशस्त्र बलों को तालमेल और एकीकरण के ज़रिये मज़बूत किया जाएगा

◼पिछले साल दिसंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह में 16 प्रतिशत की वृद्धि, एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया

◼इसरो तमिलनाडु के तुतुकुडी जिले में छोटे उपग्रहों के लिए दूसरा उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र बनाएगा

◼नीट-2020 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी तक बढ़ी।

🇮🇳 राष्ट्रीय

◼प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन की कर्नाटक यात्रा पर

◼ईडी ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में पप्पू सिंह और उसके परिवार के सदस्यों की 51 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्‍त की

◼सीबीआई ने 25 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में लुधियाना के डीआरआई के एक अधिकारी और दो अन्‍य को किया गिरफ्तार

◼भारतीय रेल ने यात्री किराये की दरों में मामूली बढ़ोतरी की

◼कश्‍मीर में आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्‍या में कमी दर्ज : दिलबाग सिंह

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा--2020 की कार्यसूची का पहला विषय यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के जनादेश को पूरा करना है

◼इंडोनेशिया में आई भीषण बाढ़ में 9 लोग मरे, हजारों बेघर

◼ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग से प्रभावित समुदायों की मदद के लिए नौ-सैनिक पोत और विमान तैनात

◼कुवैत में सैनिक तैनाती के बाद खाड़ी क्षेत्र में 750 और अमरीकी सैन्‍य टुकडि़यां

◼इराक के प्रधानमंत्री ने आंदोलनकारियों से बगदाद में अमरीकी दूतावास की हिंसक घेराबंदी समाप्‍त करने की अपील की।

🏀खेल जगत

◼भारतीय कप्तान विराट कोहली ईएसपीएन क्रिकइंफो की टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमों में शामिल

◼एटीपी कप टेनिस चैंपियनशिप 3 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चलेगी

◼16 साल के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को पीसीबी--पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी अंडर-19 विश्वकप टीम से किया बाहर

🇭🇰राज्य समाचार

◼असम सरकार ने केन्‍द्र को संशोधित नागरिकता कानून के बारे में नियम तैयार करने का दिया सुझाव

◼महाराष्ट्र में, पिछले साल नक्सल रोधी अभियानों के दौरान 9 माओवादी मारे गये और 22 अन्य को किया गया गिरफ्तार

◼जम्‍मू कश्‍मीर में नाकेबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सेना के दो जवान शहीद

◼जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य साहसिक खेल-कूद और पर्यटन को बढ़ावा देकर सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनने के लिए प्रयासरत

◼पश्चिम बंगाल में छठे वेतन आयोग की सिफारिशें आज से लागू

💰व्यापार जगत

◼सेंसेक्‍स में 52 अंकों का उछाल, निफ्टी ने भी 14 अंकों के साथ बढ़त दर्ज की

◼केन्‍द्र सरकार का देश में सभी दूरसंचार कंपनियों को 5जी स्‍पेक्‍ट्रम का परीक्षण करने की अनुमति देने का निर्णय

◼सोने की कीमत में 73 रुपये की कमी, प्रति दस ग्राम 39,882 रुपये पर पहुंचा