31 Jan- Last Imortant Topic oF India







*🟣मुख्य समाचार*

*◼प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - सरकार संसद के बजट सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार*

*◼संसद का बजट सत्र आज दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा*

*◼सरकार देशभर में कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रयोगशाला सुविधाएं बढ़ायेगी। छह और प्रयोगशालाओं ने कल से काम करना शुरू किया*

*◼उच्‍चतम न्‍यायालय के नौ न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ विभिन्‍न धर्मों में महिलाओं के प्रति भेदभाव के मुद्दे तय करेगी*

*◼असम में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के चार गुटों के एक हजार 615 सदस्‍यों ने गुवाहाटी में समर्पण किया*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼नई दिल्‍ली में तीस जनवरी मार्ग पर गांधी स्‍मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया*

*◼गृहमंत्री अमित शाह ने जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय के पास गोली चलाने वाले व्‍यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया*

*◼भाजपा के महासचिव भूपेंद्र यादव के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से आप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई*

*◼सरकार ने कहा-चीन के हुबेई प्रांत में रहने वाले छह सौ से अधिक भारतीयों से सम्‍पर्क स्‍थापित किया गया*

*◼केंद्र सरकार ने जम्‍मू और श्रीनगर के मेडिकल कॉलेजों में एम०बी०बी०एस० की सीटों को बढ़ाने के लिए लगभग 32 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की।*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼रूस, कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए चीन के साथ अपनी सीमा बंद कर रहा है*

*◼भगोड़े हीरा व्‍यापारी नीरव मोदी की हिरासत की अवधि 27 फरवरी तक बढ़ाई गई*

*◼नेपाल में एक ही परिवार के चार भारतीय नागरिक प्‍लास्टिक की बोरियों के नीचे दब जाने से मृत पाए गए*

*◼दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का पहला स्‍थानीय मामला सामने आया*

*◼चीन में नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव और उससे अब तक 81 लोगों की मौत के कारण वहां आपात स्थिति बनी हुई है।*
*🏀खेल जगत*

*◼ऑस्‍ट्रेलिया ओपन टेनिस में नोवाक जोकोविच पुरूष सिंगल्‍स और गारबाइन मुगुरूजा महिला सिंगल्‍स के फाइनल में पहुंचे*

*◼भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चौथा ट्वेंटी- ट्वेंटी मैच आज वेलिंगटन में खेला जाएगा*

*◼राफेल नडाल 13वीं बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे*
*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय ने राज्‍य में दिव्‍यांगजनों के कल्‍याण के लिए बनाई गई समिति में कथित घोटाले की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिया*

*◼जम्‍मू कश्‍मीर में प्रत्येक महीने चार दिन जनता की शिकायतों की सुनवाई के लिए शिविर*

*◼दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव-प्रचार तेज*

*◼जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन ने सचिवों को निर्देश दिया है कि वे सप्‍ताह में एक दिन आम लोगों की शिकायतें सुने*

*◼तेलंगाना के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ई. राजेन्‍दर ने कहा कि राज्‍य सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए आवश्‍यक उपाय किए है*

*💰व्यापार जगत*

*◼व्‍यापार और उद्योग से जुड़े संगठनों को बजट से बहुत उम्‍मीदें*